भागलपुर, जनवरी 25 -- शाहकुंड संवाददाता सरस्वती पूजा के अवसर पर अंबा हाई स्कूल मैदान में दो दिवसीय दंगल अखाड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे कई पहलवानों ने जीत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें हरियाणा के सोनू व झारखंड के राजन पहलवान ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। कुश्ती के दूसरे दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन शाहकुंड थानाप्रभारी अनिल साह मुखिया राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। राजन पहलवान ने गोरखपुर के प्रमोद को, सोनू ने दिल्ली के अनुज को हराया। अन्य मुकाबले में दिल्ली के सतपाल, हरियाणा के मोहित, बनारस के रंगराज, गोरखपुर के करण, बनारस के मोहित, गोरखपुर के प्रमोद ने भी जलवा दिखाया। वहीं जूनियर वर्ग में चिलकोर के वीरू पहलवान ने बारी-बारी से 9 पहलवानो को मात दी। तीनों पहलव...