गुड़गांव, जनवरी 10 -- गुरुग्राम। छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर शहर स्थित बीटी शंकर यूनिवर्सिटी में आयोजित अंडर-19 कुश्ती प्रतियोगिता में शहर के रितेश ने स्वर्ण पदक जीता। गांव उल्लावास लौटे पहलवान रितेश अम्बावता का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सोहना के विधायक तेजपाल तंवर रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार की खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं, बेहतर प्रशिक्षण, शिक्षा में सहयोग तथा पदक विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जा रही है। गांव उल्लावास के खिलाड़ी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है, जिससे अन्य युवाओं को भी...