गोपालगंज, अगस्त 14 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के शंकरपुर गांव में 18 अगस्त को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के जाने-माने पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। इस बार भी यहां महिला कुश्ती दंगल भी होाग। प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह करेंगे। शंकरपुर गांव में तीन दिवसीय महायज्ञ के समापन के बाद यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शंकरपुर मठ के मठाधीश रामाश्रय दास ने बताया कि 16 अगस्त से 17 अगस्त की संध्या तक अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है। 17 अगस्त की रात्रि में राम विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय महाजन को लेकर मंदिर परिसर की रंगाई, पुताई एवं सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...