आजमगढ़, जनवरी 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। सुखदेव पहलवान स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन प्रदेश के 11 मंडल एवं स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर सहित 12 टीमों ने भाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमिश्नर विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि उप्र कुश्ती संघ के सचिव सुरेशचंद्र उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। पहले दिन 50 किलोग्राम भार वर्ग में कंचन आजमगढ़ और नेहा पाल वाराणसी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कचंन ने राधा मुरादाबाद को पराजित किया तथा नेहा पाल ने हर्षिता स्पोर्ट्स कालेज को पराजित किया। 53 किलोग्राम में कविता ने राबिया एवं साक्षी ने रविना को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 55 किलोग्राम में प्रिया चौहान आजमगढ़ ने रीवा को एवं मेनिका ने गोल्डी को प...