मेरठ, जनवरी 11 -- मवाना। हस्तिनापुर रोड गंगनहर किनारे स्थित सुशील इंस्टीट्यूट मवाना की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा स्वाति चौहान ने कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय बीच ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वाति चौहान ने तेलंगाना की खिलाड़ी को पराजित किया। शनिवार को स्वाति चौहान के मवाना आने पर सुशील इंस्टीट्यूट में सम्मान समारोह हुआ। इसमें कॉलेज के चेयरमैन भोला चौधरी और प्राचार्या मालविका चौधरी ने सम्मानित किया। कॉलेज चेयरमैन ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा स्वाति चौहान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर श्याम सिंह प्रधान अट्टौरा, राजन चौहान, सनी चौहान, जगपाल, ऋषिपाल, प्रवीण, आकाश कुमार, मेहताब, आकाश गुर्जर आदि रहे। कोच नरेंद्र सिंह ...