मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामपुर सक्तेशगढ़ गांव में पितृपक्ष के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित कुश्ती दंगल में पहलवानों ने अखाड़े पर खजर, धिता, साल्टो, कालाजंग, ईरानी, धोबीया पाट जैसे दांव आजमा कर कुश्ती नहीं दर्शकों को दिल भी जीत लिया। दंगल में कुल 15 जोड़ी कुश्तियां हुईं। इससे पहले दंगल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कराया। डीएलडब्लू वाराणसी के रिंकू सिंह को राजातलाब के शिवम सिंह पहलवान ने बीच अखाड़े में पटखनी देकर आठ हजार की। कछवां के सूर्यबली पहलवान ने डीएलडब्लू वाराणसी के अजय को चित किया। इसी तरह कछवा के सुनील व प्रदीप पहलवान की कुश्ती बराबरी पर रही। वाराणसी के विजय को मिर्जापुर के रामबली ने चित किया। इस प्रकार कुल पंद्रह जोड़ी कुश्ती हुआ। रामपुर सक्तेशगढ़ में ग्राम प्रधान विद्याशंकर सि...