संभल, अगस्त 25 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के चाचू नागल गांव में रविवार को दंगल के दौरान खेल का मैदान अचानक हिंसा के अखाड़े में तब्दील हो गया। गांव निवासी महेश दंगल देखने गया था, लेकिन वहां कुश्ती के एक मुकाबले को लेकर उसकी गांव के ही पिकेश से तीखी कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस ने कुछ ही मिनटों में तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते मामला गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि पिकेश ने अपने साथियों राहुल, बुद्धि, अशोक, संजू और गिरीश के साथ मिलकर महेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में महेश को गंभीर चोटें आईं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग बीच-बचाव करने दौड़े। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि पीड़ित महेश ...