फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 4 -- कंपिल, संवाददाता रामलीला कमेटी की ओर से शुक्रवार को केएसआर इंटर कॉलेज मैदान में विराट दंगल का आयोजन हुआ। दर्शकों की मौजूदगी में पहलवानों ने जोरदार दांवपेंच दिखाए। दंगल का शुभारंभ एसडीएम कायमगंज और समाजसेवियों ने अखाड़े में पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। दंगल का संचालन कमेटी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, कोषाध्यक्ष ऋषभ गुप्ता, समाजसेवी पुखराज डागा व बंटी ने किया। प्रथम कुश्ती फर्रुखाबाद के जीतू यादव और मोहम्मदाबाद के राहुल के बीच हुई, जिसमें राहुल विजयी रहे। दिल्ली के आशिफ और हाथरस के बबलू के बीच की कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसी तरह आगरा के सुरेश और अकसोली के रमन की भिड़ंत भी अनिर्णीत रही। हाथरस के अरविंद ने फरीदाबाद के प्रदीप को हराकर बाजी जीती। आगरा के राजेश ने हरियाणा पलवल के आशीष को पछाड़कर बाजी मारी। सबसे चर्चित मुका...