दरभंगा, जुलाई 14 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। सावन की पहली सोमवारी की पूर्व संध्या पर रविवार को मिथिला के बाबाधाम कुशेश्वरस्थान में भक्तिभाव भरे समारोह के साथ सावन पूर्णिमा तक चलने वाले मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। बाबा मंदिर के मुख्य गेट पर विधायक अमन भूषण हजारी, न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज, उपाध्यक्ष एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी व अन्य सदस्यों ने श्रावणी मेले का आगाज किया। इस दौरान जय कुशेश्वर और हर-हर महादेव के जयकारे से शिवभक्ति का उमंग परवान चढ़ गया। इससे पहले विधायक और दोनों अधिकारियों के साथ प्रशासनिक टीम ने मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चल रहे कामों का मुआयना किया। दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद न्यास समिति के पूर्व सदस्यों ने मिथिला की परंम्परा के अनुसार पाग-दोपटा से विधायक, न्यास समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा ...