कुशीनगर, अगस्त 25 -- कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरौना में युवक का हाथ पैर व मुंह बांधकर एक युवक को झोपड़ी में बंधक बनाया गया था। उसके ऊपर से प्लास्टिक की चादर डाल दी गयी थी। बाहर से झोपड़ी में ताला बंद था। सोमवार को ग्रामीणों ने झोपड़ी से युवक की कराहने की आवाज सुनकर पुलिस को जानकारी तब इसकी जानकारी हुई। शनिवार की शाम से गायब युवक की तलाश में परिजन परेशान थे। युवक को बेहोशी की हालत में सीएचसी तुर्कहा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। होश में आने के बाद युवक का बयान दर्ज किया जाएगा। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरौना निवासी जगदीश गिरि के तीन पुत्रों में बड़ा गोपाल, दूसरे नंबर का गोविन्द व छोटा मुकुंद है। तीनों भाई शादीशुदा हैं। मुकुंद (40)के तीन छोटे बच्चे हैं। तीनों भाइयों की कुछ जमीन गांव के ही ...