कुशीनगर, अक्टूबर 11 -- डिबनी बंजरवा (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी गांव में आज रात्रि में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव में लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा रास्ता खाली कराया गया था। इसी बात को लेकर शुक्रवार को फिर से दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान भोला यादव (55 वर्ष) पुत्र हरि यादव को गंभीर चोटें आईं। सूचना पाकर थानाध्यक्ष तमकुहीराज तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल भोला यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकार...