कुशीनगर, अक्टूबर 11 -- कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुआ तकिया गांव एक बुजुर्ग शनिवार को सुबह मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। कूद कर जान देने की धमकी देने लगा। उसका आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर मुख्यमंत्री दरबार मे पेश हुआ था। वहा से निस्तारण का आदेश हुआ, जिस पर शुक्रवार को एसडीएम तमकुही ने उल्टे उसे ही फटकार लगाई। प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे उतर जाने की मिन्नतें कर रही है, लेकिन वह एसडीएम को मौके पर बुलाकर विवाद का निस्तारण करने की जिद पर अड़ा है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुआ तकिया निवासी 68 वर्षीय हरेन्द्र राय का पैतृक सम्पति मे हिस्से को लेकर अपने भाइयो से विवाद चला आ रहा है। टावर पर चढ़े हरेंद्र राय की पुत्री ने मौके पर पहुचे दरोगा श्रवण कुमार को बताया कि उसके पिता छह बार मुख्यमंत्री दरबार जा चुके है।...