कुशीनगर, अक्टूबर 2 -- कुशीनगर। बुधवार की देर रात चौराखास थाना क्षेत्र में पुलिस की 25 हजार के इनामी पशु तस्कर से मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस की गोली लगने से पशु तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बुधवार की देर रात की थाना चौराखास क्षेत्र में वांछित अभियुक्त के होने की सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना चौराखास, थाना पटहेरवा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना चौराखास क्षेत्रान्तर्गत घोड़ाघाट पुल ( भगत की पुलिया) के समीप घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मा...