कुशीनगर, अक्टूबर 2 -- खड्डा (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद खड्डा क्षेत्र के ग्राम करदह बनिया टोली में पागल सियार ने दो महिला सहित लगभग एक दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसकी सूचना पाकर टीम के साथ मौके पर पहुंची वन क्षेत्राधिकारी अमृता सिंह टीम गठित कर पागल सियार को पकड़ने में जुटी हुई है। खड्डा क्षेत्र के ग्राम करदह बनिया टोली निवासी 55 वर्षीय रामाशंकर दरवाजे पर नहा रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों से निकला पागल सियार ने हमला कर दिया।यह देख पत्नी विंदा देवी 50 वर्ष व पुत्री रोशनी 18 वर्ष उन्हें बचाने पहुंचे तो सियार ने दोनों पर हमला कर दिया। जिसमें विंदा देवी का नाक आधा नाक कट कर अलग हो गया। रोशनी के हाथ के हाथ लहुलुहान हो गये। इसी तरह करदह ठाकुर टोला निवासी उदयभान 17 वर्ष पुत्र कर...