कुशीनगर, मई 29 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता पडरौना शहर के लोगों समेत जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर है। पडरौना शहर में प्रवेश के लिए मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर सकरा पुल होने के कारण लगने वाली जाम से लोगों को मुक्ति मिलने वाली है। राज्यसभा सांसद, सदर विधायक व डीएम की पहल पर पुल के समीप एक और पुल बनाया जाएगा। इसके लिए नये सिरे से विभाग डीपीआर तैयार करने में जुटा हुआ है। पडरौना शहर समेत जिले के उत्तरी छोड़ में बसे लोगों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर काफी वर्षों पुराना एक पुल बना है। ट्रैफिक बढ़ने के कारण पुल सकरा होने से प्रतिदिन अक्सर दिन में आठ से 10 बार भयंकर जाम लगता है। पुल से लेकर पडरौना के सुभाष चौक तक तथा दूसरी तरफ छावनी तक गाड़ियों का लंबा जाम लगता है। लगन में यह जाम और अधिक लंबा व भयंकर हो जाता है। इसमें ...