कुशीनगर, जून 16 -- कुशीनगर। उप्र आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 में कुशीनगर के 393 युवा पुलिस विभाग में आरक्षी बने हैं। इनमें 342 पुरुष तथा 51 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 387 युवाओं को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र मिला है। इनमें 49 महिलाएं शामिल हैं। लखनऊ में नियुक्ति पत्र मिलने से उनके चेहरे खिल उठे। अवशेष छह युवाओं का नियुक्त पत्र शीघ्र मिलने वाला है। एक दिन पूर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए पुलिस ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम ऐप के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी थी। सभी अभ्यर्थियों ने मोबाइल ऐप डाउनलोड करा कर ऐप के माध्यम से सूचना प्राप्त कराई थी। इसके बाद सबकी ब्रीफिंग करके पुलिस लाइन पर...