कुशीनगर, दिसम्बर 26 -- कुशीनगर। दुदही फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को अपने उत्पाद हल्दी के लिए एगमार्क प्रमाणन प्राप्त हुआ है। कुशीनगर जनपद में खाद्यान्न एवं मसालों के क्षेत्र में पहली बार एगमार्क मिलने की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बोले कुशीनगर मुहिम के तहत बीते 31 मार्च के अंक में भंडारण की सुविधा व बिचौलियों से मुक्ति मिले, एमएसपी लागू हो, शीर्षक से जिले के हल्दी उत्पादक किसानों की समस्या पर आधरित खबर प्रकाशित की थी। इसका असर हुआ और जिले की हल्दी की बड़ी एफपीओ के हल्दी उत्पाद को एगमार्क मिल गया है। माना जा रहा है कि एगमार्क प्रमाणन मिलने के बाद अब कुशीनगर की हल्दी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, भरोसेमंद गुणवत्ता और बेहतर बाजार उपलब्ध होगा। इससे सीधे तौर पर किसानों की आय बढ़ने की उम्मीद है। एफपीओ के निदे...