कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। कुशाग्र हत्याकांड में अपर जिला जज 11 की अदालत में मंगलवार को अभियोजन की ओर से पेश किए गए छठे गवाह के रूप में कुशाग्र का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की जिरह पूरी हो गई। अब 7 नवंबर को कोर्ट में अगला गवाह पेश किया जाएगा। आचार्य नगर निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कानोडिया के बेटे कुशाग्र की 30 अक्तूबर 2023 को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में रचिता वत्स, प्रभात शुक्ला और शिवा गुप्ता जेल में हैं। अभियोजन की ओर से डॉक्टर की सोमवार को गवाही कराई गई थी। सोमवार को प्रभात के अधिवक्ता ने जिरह भी शुरू कर दी थी। मंगलवार को प्रभात, शिवा और रचिता के अधिवक्ताओं ने जिरह पूरी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...