गिरडीह, जुलाई 13 -- गिरिडीह। कुशवाहा संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त सदस्य नरेश वर्मा का स्वागत किया गया। संघ के कार्यकर्ताओं ने नरेश वर्मा को माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया। मौके पर नरेश वर्मा ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्यता मिली है, उस उम्मीद पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। लोगों की शिकायतों का निस्तारण के अलावा समिति के कार्यों का समय से पूरा करने के लिए पूरी ताकत से कार्य किया जाएगा। कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को इस बात के लिए बधाई देता हूं कि झारखंड विस चुनाव में कुशवाहा समाज को एक भी सीट नहीं दे सकें और वादा किया था कि वे झारखंड सरकार में इस समाज को अवश्य भागीदारी देंगे। जिसे उन्होंने पूरा किया। जि...