हजारीबाग, जनवरी 14 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। हजारीबाग के दीपू गढा स्थित सिझुआ उच्च विद्यालय परिसर में 18 जनवरी को कुशवाहा महासम्मेलन आयोजित होगी। जिसको सफल बनाने के लिए कुशवाहा विकास मंच की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने की, जबकि संचालन ओमप्रकाश मेहता ने किया। बैठक में वक्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाया जा सके। अनुमान जताया गया कि महासम्मेलन में लगभग 5 हजार महिला-पुरुष शामिल हो सकते हैं। अध्यक्षीय संबोधन में भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि समाज को टूटने नहीं दिया जाएगा और सभी को जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने असंतुष्ट लोगों से भी एक मंच पर आने की अपील की। जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने ...