पटना, दिसम्बर 25 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में खटपट चल रही है। आरएलएम के चार में से तीन विधायक बुधवार को कुशवाहा की लिट्टी पार्टी से नदारद रहे। इसके बाद उनकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मुलाकात की तस्वीर सामने आई। चर्चा है कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया, जिससे पार्टी के अंदर नाराजगी है। कुशवाहा की विधायक पत्नी स्नेहलता को छोड़कर अन्य तीनों एमएलए नाराज बताए जा रहे हैं। अब इस पर अटकलबाजी का दौर भी चल उठा है। कहा जा रहा है कि अगर आरएलएम के विधायक टूट गए तो कुशवाहा की राज्यसभा सीट और बेटे का मंत्री पद भी खतरे में आ सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुशवाहा की पार्टी आरएलएम ने एनडीए के तहत 6 सीटों पर...