पटना, दिसम्बर 31 -- उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा(आरएलएम) में ऑल इज वेल नहीं है। अंदर अंदर सुलग रही कलह की आग की लपटें बाहर निकलने लगी हैं। आरएलएम में टूट की चर्चा तेज हो गई है। नए साल के आगमन के पहले विधायक रामरेश्वर महतो ने एक तस्वीर जारी कर उपेंद्र कुशवाहा की टेंशन बढ़ा दी है। तस्वीर में तीन विधायक माधव आनंद, आलोक सिंह और रामेश्वर महतो साथ बैठे हैं। पोस्ट में रामेश्वर महतो ने लिखा है- हम सब एकजुट हैं। महतो पहले मीडिया में आकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने बेटे को मंत्री बनाने का फैसला वापस लेने की मांग उपेंद्र कुशवाहा से की थी। उससे पहले 12 दिसम्बर को भी महतो ने फेसबुक के माध्यम से अपनी भड़ास निकाली थी। रामेश्वर महतो ने फेसबुक पर फोटो जारी कर लिखा है- हम सब एकजुट हैं, आज भी साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे। एनडी...