बेगुसराय, अगस्त 28 -- बखरी। प्रखंड के मध्य विद्यालय बागवन में गुरुवार को शिक्षक संतोष कुमार को विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक बिरजू राय ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ और कुशल शिक्षक बताते हुए कहा कि उनके जाने से विद्यालय को बड़ी कमी खलेगी। शिक्षक अनिल झा ने भी छात्रों और शिक्षकों की ओर से उनकी कमी महसूस होने की बात कही। स्थानांतरण के बाद अपने घर परिवार के पास जाने पर शिक्षक संतोष ने विद्यालय परिवार से मिले सम्मान को अविस्मरणीय बताया। मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...