नैनीताल, अगस्त 30 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि इन पदों के लिए पूर्व में आवेदन आमंत्रित किए थे। अब 8 सितंबर को स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद विषयवार साक्षात्कार होंगे। इसके तहत करीब 50 पदों पर नियुक्तियां प्रस्तावित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...