प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 15 -- बाबा बेलखरनाथ धाम। कंधई थाना क्षेत्र के धूती गांव निवासी जीत लाल ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बुधवार शाम सात बजे रंजिश को लेकर आधा दर्जन से अधिक पड़ोसियों ने धारदार हथियार और कुल्हाड़ी से मारने का प्रयास किया। आरोप है कि उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। घायल का अस्पताल इलाज कराया गया। इलाज के बाद जीत लाल ने धूती गांव के छह लोगों को नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी दीवानगंज दीपक कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...