फरीदाबाद, जनवरी 23 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। गांव फतेहपुर बिल्लौच में कुल्हाड़ी के हमले से घायल हुए बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी की हालत अभी चिंताजनक है। परिजनों की माने तो अभी वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। कारोबारी पर हमला करने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके पुराने नौकर थे। जिन्हें उन्होंने हेराफेरी करने के चलते काम से निकाल दिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को काबू करने के लिए तीन टीमों का गठन किया हुआ है और लगातार छापेमारी जा रही है। शुक्रवार देर शाम तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए थे। गांव फतेहपुरबिल्लोच के निवासी कृष्ण कुमार हाल निवासी सेक्टर 75 ने बताया था कि उसके भाई पवन कुमार की दुकान गांव फतेहपुरबिल्लौच में चंचल ट्रेडिंग के नाम से है। उसकी दुकान पर करीब 3-4 साल पहले बलराम और वेद प्रकाश निवासी प्रहलादपुर माजरा डींग नौकरी किया करते थ...