फतेहपुर, जनवरी 21 -- फतेहपुर। खाद वितरण से लेकर सिंचाई और विद्युत की तमाम समस्याओं का मुद्दा उठाया गया। कुलाबा की नाली ध्वस्त होने से सिंचाई की दिक्कतों को बयां किया। जिनका समाधान न होने पर अफसरों से नाराजगी जाहिर की। लखनऊ बाईपास स्थित कृषि भवन के सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों की दर्ज शिकायतों पर अफसरों को निर्देश दिया। सदर तहसील के केशवपुर निवासी किसान विंदा प्रसाद ने बताया कि 27 नंबर कुलाबा की नाली ध्वस्त पड़ी है। जिसके कारण किसानों को लगातार समस्या उठानी पड़ रही है। सिंचाई को देखते हुए निर्माण कराए जाने की बात कही। बैठक में मलवां ब्लॉक के देवेन्द्र कुमार ने जोत के आधार पर खाद वितरण और वरीयता दिए जाने की मांग रखी। किसान राकेश यादव ने क्षेत्र में बंदरो के आतंक से निजात दिलाने, डीघ गांव के अरुण शुक्ला ने मध्यम गहरी बोरिंग के अन...