जौनपुर, अगस्त 26 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया धीमी है। इससे नाराज होकर कुल सचिव ने कॉलेज प्रबंधकों और प्राचार्य के प्रति नाराजगी जताई है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रचार-प्रसार करके समर्थ पोर्टल की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। अभी तक महज कुल 90 हजार छात्रों ने यूजी पीजी में रजिस्ट्रेशन कराया है जिसके चलते समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 अगस्त तक बढा दी गई है। जौनपुर गाजीपुर के कॉलेजों को निर्देश दिया गया था कि 20 अगस्त तक यूजी पीजी मे प्रवेश ग्रान्ट छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समर्थ पोर्टल पर पूरी कर ली जाए। इस दौरान 25 अगस्त तक करीब 90 हजार छात्रों का समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो पाय...