गया, सितम्बर 11 -- मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्टूडेंट इनफॉरमेशन सेंटर पार्क में गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने झाड़ू लगाकर किया। इस दौरान उन्होंने श्रमदान किया और छात्रों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मौके पर कुलपति ने कहा कि स्वच्छता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आज प्रधानमंत्री से लेकर हर नागरिक इस मुहिम में भागीदार बन रहा है। ताकि भारत विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित हो सके। पूर्व एनएसएस समन्वयक प्रो बृजेश कुमार राय ने पार्क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आभार प्रकट किया। एनएसएस समन्वयक डॉ पिंटू कुमार ने बताया कि यह अभियान आग...