रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने बुधवार को डॉ. नारमन ई. बोरलॉग फसल अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खरीफ मौसम में चल रहे शोध परीक्षणों का अवलोकन किया और वैज्ञानिकों से संवाद किया। कुलपति ने कहा कि अधिक उपज देने वाली, रोग व कीट प्रतिरोधी और पोषक तत्वों से भरपूर किस्मों का विकास समय की मांग है। उन्होंने प्रोडक्ट, टेक्नोलॉजी, पेटेंट और पब्लिकेशन पर जोर देते हुए शोध को किसानों की जरूरतों के अनुरूप आगे बढ़ाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान केंद्र द्वारा विकसित 225 किस्मों और गेहूं की मशहूर 'कल्याण सोना व 'सोनालिका जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया। कुलपति ने मड़ुआ, झिंगोरा और धान की किस्मों का अवलोकन कर वैज्ञानिकों की सराहना की...