रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षारम्भ कार्यक्रम में कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि एशिया के सबसे बड़े और देश के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययन का अवसर मिलना गर्व की बात है। कुलपति ने बताया कि इस विश्वविद्यालय ने हरित क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और यहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पुस्तकालय, खेल स्टेडियम, शोध केंद्र और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को टीम भावना, नेटवर्किंग और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में निदेशक संचार डॉ.जेपी जायसवाल, डॉ.ऊषा पंत, डॉ.छाया शुक्ला, डॉ. शेफाली मैसी एवं डॉ. भास्कर तिवारी सहित कई प्राध्यापक मौजूद र...