पलामू, अक्टूबर 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशनके विकास यादव ने कहा कि दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की रची जा रही बनावटी चमक-धमक और दिखावटी उपलब्धियों के पीछे के सच्चाई सामने लाया जाएगा। कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह के कामों को उजागर किया जाएगा। एनपीयू की वास्तवित हालात है कि विश्वविद्यालय में पूरी तरह से अव्यवस्था का माहौल है। वहीं सत्र विलंब, परीक्षा परिणामों में लगातार देरी, विद्यार्थियों के हितों को अनदेखी और संसाधनों का दुरूपयोग किया जा रहा है। विद्यार्थियों की मूल समस्या जस की तस बनी हुई है। जिस समय विश्वविद्यालय को शिक्षा, शोध और पारदर्शिता की दिशा में काम करना चाहिए था, उसी समय करोड़ों रुपए खर्च कर झूठी वाहवाही लूटने की तैयारी चल रही है।दीक्षांत समारोह के अवसर पर छात्रों द्वारा कुलपति की ...