मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वीसी प्रोफेसर संगीता शुक्ला का फोटो डीपी पर लगाकर साइबर अपराधियों ने कई प्रोफेसर को मैसेज भेजा और रकम मांगी। माना जा रहा है प्रोफेसर संगीता शुक्ला का मोबाइल हैक किया गया और उनकी कांटेक्ट लिस्ट को साइबर अपराधियों ने चोरी कर लिया। मैसेज को लेकर कई प्रोफेसर को शक हुआ तो उन्होंने फोन पर वीसी से संपर्क किया। इसके बाद साइबर अपराधियों की कारगुजारी का खुलासा हुआ। पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई है। तमाम कर्मचारियों, शिक्षकों और परिचित को अलर्ट किया गया है कि कोई भी पैसा ट्रांसफर न करे। चौधरी चरण सिंह विवि में प्रोफेसर संगीता शुक्ला वीसी हैं। इनकी डीपी व्हाट्सएप नंबर पर लगाकर शनिवार को कई प्रोफेसर को मैसेज भेजे गए। एक मैसेज प्रो विकास शर्मा को भी भेजा गया और रकम की मांग की गई। मामला संदिग्...