नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने उन्नाव दुष्कर्म केस में भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सेंगर पर भाजपा का हाथ है, ऐसा नहीं होता तो अब तक सीबीआई जमानत पर स्टे के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई होती। उन्होंने कहा कि सीबीआई किस बात का इंतजार कर रही है? ईडी तो अरविंद केजरीवाल की जमानत का लिखित आदेश आने से पहले ही हाईकोर्ट पहुंच गई थी। जैसे अरविंद केजरीवाल के केस में ईडी ने कोर्ट से स्टे लिया था, वैसे ही सीबीआई भी सेंगर की जमानत पर स्टे ले सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...