अररिया, दिसम्बर 27 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत नेपाल सीमा के जोगबनी स्थित यंग मेंस क्लब प्रांगण में अमर शहीद डॉ कुलदीप झा 75 वां सहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाई गयी । नेपाल के क्रूर राणाशाही के खिलाफ छेड़े गए जंग में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बीपी कोइराला का सहकर्मी , चिकित्सक , क्रांतिकारी व समाजसेवी कुलदीप झा 26 दिसम्बर 1950 को शहीद हो गए थे । नेपाल-भारत के आंदोलनकारियों ने उन्हें जोगबनी स्थिति भारत नेपाल सीमा के नोमेन्स लेंड क्षेत्र में उन्हें दाह संस्कार किया , ताकि दोनो देश के बीच मित्रता बरकरार रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भारत-नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय शहीद का शहादत हर वर्ष मानने का काम का प्रशंसा करते हुए आयोजक यंगमेंस क्लब की संयोजिका व नरपतगंज की विधायिका देवती यादव की प्रशंसा की। उन्होंन...