गाजीपुर, जुलाई 15 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद : थाना क्षेत्र के हसनपुर मैनपुर गांव में रमेश पाल के घर आए सपा के प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान पूर्व बीडीसी और सपा के कार्यकर्ता से कुर्सी छिनकर बैठने के विवाद में प्रधान और उसके समर्थकों ने एक दर्जन लोगों के साथ उसके वाहन पर पथराव कर दिया। लाठी- डंडे से तोड़फोड़ किए। किसी तरह से कार्यकर्ता अपनी जान बचाकर भागा। मामले में पीड़ित की तहरीर पर प्रधान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल हसनपुर मैनपुर निवासी रमेश पाल की 26 मई को ट्रेन से कटकर 71 भेड़ों की मौत की सूचना पर घर आए थे। इस दौरान महमदपुर निवासी पूर्व बीडीसी और सपा के कार्यकर्ता कृष्णकुमार यादव भी मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान मिर्जाप...