अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, संवाददाता। महेंद्र नगर में शिवाजी पार्क के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में श्री वार्ष्णेय समाज प्रीमियर नगर बैंक कॉलोनी द्वारा कराई गई कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में तुलिका वार्ष्णेय ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कामिनी ने द्वितीय व ज्योति वार्ष्णेय ने तृतीय स्थान हासिल किया। संगठन के मीडिया प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया कि वादविवाद प्रतियोगिता में लक्ष्य वार्ष्णेय ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में नव्या ने द्वितीय और वाणी वार्ष्णेय तृतीय स्थान हासिल किया। एक मिनट की गतिविधियों की प्रतियोगिता चार वर्गों में हुई। पुरुष वर्ग में क्रमशः विमलकांत, अनिल,यतीश कुमार विजेता रहे। महिला वर्ग में कीर्ति, पारुल,कामिनी वार्ष्णेय विजेता रहीं। सीनियर वर्ग में हिमांशी, केशव,संचित विजेता रहे। जूनियर वर्ग ...