महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय कुर्मी महासभा ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर फतेहपुर व अयोध्या की घटनाओं की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की। जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न पटेल ने बताया कि 26 अगस्त को फतेहपुर के अजरौली गांव में 70 वर्षीय किसान केशपाल पटेल की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि उनके परिजन वीरभान व रामलखन पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 22 अगस्त को अयोध्या में विभागाध्यक्ष के उत्पीड़न से आहत एमबीबीएस छात्र सागर पटेल ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने मामले में घोर लापरवाही बरती। महासभा ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा, घायलों को 50-50 लाख रुपये व सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। संगठन का कहना है कि 1 जनवरी 2025 से ...