पूर्णिया, जुलाई 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुहर्रम के अवसर पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुहर्रम में विभिन्न कर्बला में शामिल हुए। वे पूर्णिया सीटी, मधुबनी, पूर्व प्रखंड के महेन्द्रपुर पहुंचे जहां इंसानियत के खातिर कुर्बानी को नमन किया । उन्होंने इस मौके पर पूर्णिया सहित बिहार एवं देश में शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की अपील की। सांसद ने कहा कि मुहर्रम केवल मातम का पर्व नहीं, बल्कि कुर्बानी, सच्चाई और इंसाफ के लिए संघर्ष की प्रेरणा है। हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी हमें यह सिखाती है कि अन्याय और अत्याचार के खिलाफ डटकर खड़ा होना ही इंसानियत का असली धर्म है। उन्होंने प्रशासन और आम नागरिकों से अपील की कि इस मौके पर आपसी सद्भाव को बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें। उन्होंने यह भी कहा...