जहानाबाद, जून 9 -- अधिक संतान रहने के कारण हीरा साव का नामांकन किया गया रद्द वार्ड सदस्य पद पर तरबेज अंसारी का निर्विरोध निर्वाचन तय अरवल, निज संवाददाता। जिले के कुर्था नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में उपचुनाव के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने वाले में मोहम्मद तरबेज अंसारी एवं हीरा साव शामिल हैं। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश के देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच की गयी। नामांकन पत्रों के जांच में हीरा साव के सरकार के दिए गए गाइडलाइन के अधिक संतान रहने के कारण उनके नामांकन पत्र को रद्द किया गया है। वहीं तरबेज अंसारी नामांकन पत्र जांच में सही पाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 के लिए उपचुनाव में दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। नामां...