नई दिल्ली, जनवरी 26 -- कुर्ती तो लगभग हर इंडियन गर्ल के वॉर्डरोब का हिस्सा है। डेली वियर में ऑफिस हो या कॉलेज, कुर्ती से कंफर्टेबल और स्टाइलिश शायद ही कोई दूसरा आउटफिट है। बेस्ट बात है कि कुर्ती पहनकर देसी लुक तो मिलता ही है लेकिन ट्रेंडी टच के साथ। खैर, मार्केट में अलग-अलग स्टाइल्स की कुर्ती मिलती हैं। आप पर कौन सी सूट होगी ये जानना बेहद जरूरी है। खासतौर से अगर आप गलत लेंथ की कुर्ती सिलेक्ट कर लेती हैं, तो पूरा लुक खराब हो सकता है। क्योंकि गलत लेंथ आपकी बॉडी की लंबाई और शेप पर असर डालती है। इमेज कंसल्टेंट स्वाति झा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सिंपल सी टिप्स शेयर की हैं, जिनसे आप पता लगा सकती हैं कि आप पर किस लेंथ की कुर्ती सूट होगी। आइए जानते हैं।कम हाइट है तो इस लेंथ की कुर्ती चुनें अगर आपकी हाइट 5'3 या उससे कम है तो आपको ज्यादा लंब...