प्रयागराज, जनवरी 21 -- कुर्क भूमि पर प्लॉटिंग करने के आरोप में लेखपाल ने दो लोगों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व ग्राम कटहुला महेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर के मुताबिक राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव की एक भूमि को कुर्क किया है। मकसूद अहमद और डॉ. कामरान कुर्की बोर्ड को हटाकर बिना ले-आउट पास कराया। उसी भूमि पर प्लॉटिंग कर रहे थे। इन्हीं दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूर्व में भी इस जमीन पर कब्जा करने के आरोप में जीशान और इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...