कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता चायल तहसील के बरई गांव के सगे भाईयों ने अवैध तरीके से अपने खेत की मिट्टी बेच ली थी। इसके लिए अनुमति नहीं ली गई थी। जांच के बाद पांच लाख रुपये का जुर्माना हुआ था। जुर्माना न जमा करने पर खेत कुर्क कर लिया गया था। जिस पर दोबारा कब्जा किया गया। अमीन ने काश्तकारों पर केस दर्ज करा दिया है। चायल तहसील के बरई गांव निवासी हरिशरन, लक्ष्मीाकंत, विनय, उमाकांत, विद्या सागर और ह्दयेश सगे भाई हैं। सभी भाइयों ने अपने जमीन की मिट्टी अवैध तरीके से बेच दी थी। इसके लिए किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गई। जानकारी होने पर जांच की गई तो मिट्टी खनन का कार्य अवैध पाया गया। सभी भाइयों पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना न जमा करने पर एसडीएम के आदेश पर जमीन को कुर्क कर लिया गया। साथ ही खेत में लाल झंडी गाड़ दी ग...