समस्तीपुर, जनवरी 14 -- उजियारपुर। कुर्की कार्रवाई शुरू होते ही विक्रम गिरी हत्याकांड का आरोपी राजकुमार पासवान हाजिर हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई को रोक दिया। जानकारी देते उजियारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजित कुमार ने बताया की न्यायालय के आदेश पर मंगलबार को उजियारपुर पुलिस टीम ने बिक्रम गिरी हत्याकांड का फरार आरोपी राजकुमार के घर पुलिस कुर्की जब्ती करने भारी पुलिसिया व्यवस्था के साथ पहुंची। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी के घर का चौखट दरबाजा हटाने के लिए हथौड़ा चलना शुरू भी किया था की इसी दौरान उजियारपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार के मोबाइल पर आरोपी के वकील ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर देने की जानकारी दिया। इसके बाद कुर्की कार्रवाई बीच मे ही रोक दिया गया। बताते चले कि रविवार को जहां चांदचौर करिहारा पंचायत के मुखिया मन...