सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- गांव बनी खेड़ा में विशाल सैनी समिति की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज में एकजुट होकर कार्य करने और विभिन्न कुरीतियों को त्यागकर शिक्षा तथा समाज सुधार के लिए सहयोग देने का आह्वान किया गया। बैठक समिति के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नरेंद्र सैनी के निवास पर हुई। बैठक में ओमपाल सैनी ने सुझाव दिया कि सभी सदस्यों को आपसी मतभेद भुलाकर मिलजुलकर कार्य करना चाहिए और मृत्यु भोज जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करना चाहिए। धर्मपाल फौजी ने कहा कि समिति को धन संग्रह के लिए स्थानीय स्तर पर अधिक प्रयास करने चाहिए तथा सीमित खर्च में अधिकतम धन प्रबंधन करना चाहिए। शीशराम सैनी ने समाज सुधार और शिक्षा प्रचार-प्रसार में अधिक सहयोग पर बल दिया।अशोक सैनी ने महाराजा भागीरथ भवन निर्माण कार्य में सक्रिय सहयोग देने की बात कही और पूरी बिरादरी ...