हापुड़, जनवरी 25 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर कुराना टोल प्लाजा के पास एक इलेक्ट्रिक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही धूं-धूं कर कार जलने लगी। किसी तरह कार सवार ने कार से निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आनन फानन में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल गई थी। जानकारी के अनुसार रविवार को बुलंदशहर जनपद के स्याना अड्डा थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर निवासी अमन खरबंदा अपनी इलेक्ट्रिक कार में सवार होकर बुलंदशहर से हापुड़ किसी काम से आ रहे थे। जैसे ही वह हाफिजपुर थाना क्षेत्र में कुराना टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो अचानक उनकी कार में आग लग गई। आग लगते ही आनन फानन में अमन खरबंदा गाड़ी से तुरंत उतर गए। कुछ ही देर में कार धूं-धूं कर जलने लगी। कार में...