कटिहार, नवम्बर 7 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिले की सीमा पर प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कटरिया पुलिस कैंप के पास विशेष सतर्कता दल (एसएसटी) की टीम को तैनात किया गया है। दंडाधिकारी के नेतृत्व में तैनात सशस्त्र बलों की टीम हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच कर रहे हैं। टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी वाहन के माध्यम से अवैध रूप से शराब, पैसा या अन्य चुनावी सामग्री सीमा पार न जा सके। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा जिले की सीमा पर नाकाबंदी की गई है। एसएसटी और पुलिस टीम लगातार निगरानी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी...