कटिहार, जून 13 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत कुरसेला रेलवे स्टेशन के समीप दालमौट फैक्ट्री के पास गुरुवार की रात आपसी विवाद में गोली चलने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि विवाद के बीच स्टेशन के समीप दो राउंड हवाई फायरिंग की गई। इसके बाद आरोपियों ने कुरसेला हाट के समीप पहुंचकर एक राउंड और हवाई फायर की। इसके बाद दोनों गुटों के लोग मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश, अपर अध्यक्ष प्रहलाद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे गए। थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। लेकिन मौके से कोई खोखा बरामद नहीं हो सका है और ना ही किसी के द्वारा कोई शिकायत की गई है। फिर भी घटनास्थल के आसपास लगे सीसी...