कटिहार, सितम्बर 15 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शेरमारी चॉयटोला के समीप नदी में चल रही नाव पर छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान नाव से एक देशी कट्टा, दो कारतूस का खोखा और 15 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त भागलपुर जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर ही नाव को भी जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों और आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।

हिंदी ह...