कटिहार, सितम्बर 15 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नया टोला तीनघरिया गांव के समीप रविवार की शाम नदी किनारे से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। शव की पहचान नहीं हो सकी थी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 45 वर्ष आंकी जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस मृतका की पहचान कराने के प्रयास में जुटी हुई है। महिला का शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर हर पहलू को खंगाल रही है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...